TEAM IBN-हथौड़ी थाना क्षेत्र के ताराजिवर पंचायत के भवानीपुर के निकट चौर में आग लगने से २ एकड़ में लगी गेहूं की फसल आग के हवाले। ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध में अंचल को सुचना दी लेकिन तब तक कड़ी फसल नष्ट हो चुकी थी.