मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड में देश के प्रथम शिक्षक राष्ट्रपिता महात्मा ज्योति राव फूले की 194वीं जयंती मनाई गई

TEAM IBN MUZAFFARPUR-मुजफ्फरपुर जिले का औराई प्रखंड में 11 अप्रैल 2021 को देश के प्रथम शिक्षक राष्ट्रपिता महात्मा ज्योति राव फूले की 194वीं जयंती माली मालाकार समाज के प्रखंड कार्यालय बैगना में मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता माली मालाकार समाज के प्रखंड अध्यक्ष नवनीत कुमार मुकुल ने किया, संबोधित करते हुए नवनीत कुमार मुकुल में कहा देश के प्रथम शिक्षक राष्ट्रपिता महात्मा ज्योति राव फूले ने देश के सभी जाति धर्म के महिलाओ के लिए 1848 मे प्रथम महिला विद्यालय खोली थी ,जिस समय महिलाओं को घर से निकलने नहीं दिया जाता था उस समय उन्होंने अपनी पत्नी को शिक्षित कर शिक्षिका बना दिया, गरीबों एंव महिलाओं के लिए शिक्षा कि क्रांति का मिशाल लेकर आगे बढ़ें और देश में एक अलग कृति एंव समतामूलक समाज की स्थापना की।

महात्मा ज्योतिराव फूले कि देन है कि हर जाति घर्म के महिलाओं को पढ़ने का हक मिला,बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने जिन्हें अपना गुरू मान कर भारत का संविधान लिखा आज उन्हे हीं भूला जा रहा है, जिस तरह महात्मा फूले ने समाज में एक क्रांति लाई जो कभी नहीं भुलाया जा सकता,केन्द्र सरकार को फूले दंपत्ति को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करना चाहिए,
मौके पर प्रणव कुमार मुकुल, रमा भंडारी ( शिक्षक),अंजू कुमारी, आशुतोष मालाकार, कुमारी प्रियंका भारती,अनिल कुमार, चंदन कुमार,अबध भंडारी आदि मौजूद थे।



