ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराज्य

विद्यालय की जमीन अतिक्रमण मुक्त करने की मांग। भुमाफियाओं के सहयोग से सडक किनारे की विद्यालय की जमीन को हडपने का षडयंत्र। चौहदी में विद्यालय की जमीन को रास्ता दिखाकर अवैध तरीके से मोटी रकम लेकर किया गया दाखिल खारिज।

जिन के हस्ताक्षर से होता है दाखिल खारिज उन्हें मामले की जानकारी तक नहीं

मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड क के जनार स्थित रा0मध्य विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अंचलाधिकारी को आवेदन विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने दिया है। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बताया कि अतिक्रमण की वजह से विद्यालय के चाहरदिवारी का कार्य अवरूद्ध है। स्थानीय सुत्रों ने बताया कि विद्यालय की जमीन से सटे एक जमीन की हाल में खरीद विक्री हुई थी। विचौलियों की मदद से मोटी रकम लेकर अवैध तरीके से रास्ता निकालने के लिए राजस्व कर्मचारी की मिली भगत से चौहदी में विद्यालय की जमीन को रास्ता दिखाकर भुमि हडपने का षडयंत्र रचा जा रहा है।

अंचला अधिकारी ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS