क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के विवाद में हुए हत्या के नामजद एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट के आदेश पर भेजा जेल
एएसपी पश्चमी सैयद इमरान मसूद ने दी जानकारी

नीरज कुमार की रिपोर्ट( IBN MUZAFFARPUR)- मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना अंतर्गत पानापुर करियात ओपी पुलिस ने पूर्व में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के दौरान हुए विवाद में एक व्यक्ति शिवनाथ ठाकुर की हत्या करने के मामले में फरार 1 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया एवं कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया है। गिरफ्तार नामजद आरोपी में सुबोध सिंह ग्राम सूरतपुर पानापुर करियात, कांटी थाना क्षेत्र के निवासी है। इसकी जानकारी एएसपी पश्चमी सैयद इमरान मसूद ने दिया। उन्होंने बताया कि फरार चल रहे अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए पानापुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार मिश्रा को निर्देश दी गई है। एएसपी पश्चमी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस मामले में कई महत्वपूर्ण निर्देश भी पानापुर ओपी अध्यक्ष रमेश मिश्रा को दी गई है साथ ही इलाके में पुलिस की गस्ती तेज करने की निर्देश दी गई है।





