ताजा ख़बरेंपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यसीतामढ़ी
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री राम सुरत राय ने औराई के विस्था गांव में अग्नि पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री
TEM IBN-मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड में मंगलवार को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री राम सुरत राय ने औराई विधानसभा क्षेत्र के औराई प्रखंड के विशनपुर गोकुल पंचायत के बड़कि विस्था गांव के सहनी टोला मे अग्नि पीड़ितों के बीच चौदह परिवारों से मिलकर बिहार सरकार आपदा प्रबंधन के माध्यम से 9800 सौ रूपया का आर्थिक सहयोग एवं मुजफ्फरपुर रेड क्रॉस के द्वारा बाल्टी, तिरपाल,बर्तन एंव खाद्य सम्रागी वितरण कर पिड़ित परिवार के साथ हर प्रकार के सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
पीड़ित परिवार मे – राम स्वरूप सहनी, मिरा देवी, आरती देवी, अनिल सहनी, छिल्लू सहनी, देवनंदन सहनी, छोटू सहनी, बुधु सहनी, अनित देवी, धनू सहनी, राधा देवी, सिताई सहनी, मु .बनारसी देवी, सिमा देवी को राहत सामग्री प्रदान की गई l
Ad zone-