विधानसभा में जबरदस्त कोरोना विस्फोट, 19 स्टाफ हुए संक्रमित
TEAM IBN-PATNA – बिहार विधान सभा सचिवालय में कोरोना का संक्रमण पहले से और ज्यादा बढ़ गया है. विधानसभा के 19 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के दो स्टाफ भी पॉजिटिव पाए गए हैं. बढ़ती कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा सचिवालय में कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने पर विजय कुमार सिन्हा ने चिंता जताई है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि मौजूदा हालात बेहद भयावह है और लोगों का सही तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा है. केवल सरकार के ऊपर जवाबदेही देकर हम बैठ नहीं सकते. यह ऐसा वक्त है जब सब को एक दूसरे की मदद करनी होगी. कैसे स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर इलाज मुहैया हो सके इसके लिए प्रयास करना होगा.
गौरतलब हो कि बिहार विधानमंडल पर कोरोना लगातार अपना कहर बरपा है. पिछले दिनों बिहार विधान परिषद में कोरोना से दो कर्मचारियों की मौत हो गयी. परिषद में 18 कर्मचारी पॉजिटिव पाये गये. उधर, बिहार विधान सभा में 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव गए थे. आपको बता दें कि बिहार विधान परिषद् के सहायक विजेंद्र कुमार शर्मा की मौत कोरोना से हो गई. परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. परिषद् में अब तक 18 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए .सभापति अवधेश नारायण सिंह बिहार विधान परिषद को 18 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.
बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने सिर्फ 33 फीसदी कर्मचारियों के ही कार्यालय आने का निर्देश दिया है. बिहार विधानसभा में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है. बिहार के हर जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसलिए सरकार हर किसी से सावधानी बरतने की अपील कर रही है.