अपराधताजा ख़बरेंदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यसीतामढ़ी

BIG BREAKING-बिहार में लग सकता है नाइट कर्फ्यू सर्वदलीय बैठक में फैसला कल

 

TEAM IBN PATNA-बिहार में नाइट कर्फ्यू लागू होगा या नहीं या अन्य एहतिहाती कदम क्या उठाए जाएंगे, इस पर फैसला सर्वदलीय बैठक के बाद ही होगा। मुख्यमंत्री ने बिहार में नाइट कर्फ्यू लागू करने के पत्रकारों के सवाल पर यहां कहा कि सर्वदलीय बैठक शनिवार को राज्यपाल की अध्यक्षता में होने वाली है। इसमें आने वाले सुझावों पर समीक्षा करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएंगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को कोरोना टीका की दूसरी डोज लेने के बाद आईजीआईएमएस परिसर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हमलोग एक-एक चीज पर नजर रखे हुए हैं। इन सब चीजों पर हमारे लोग बाहर बात भी करते हैं। जो भी बाहर से आना चाहे, जल्दी से जल्दी आ जाएं।

सबकी जांच कराई जा रही है। हमलोग कोरोना को लेकर पूरी तरह सचेत और सक्रिय हैं। स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी नीचे तक की एक-एक चीज की जानकारी लेते हैं, उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। सभी चीजों पर विमर्श किया जाता है। हमलोग केंद्र सरकार के भी निरंतर संपर्क में बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमलोग शुरू से लोगों से अपील कर रहे हैं कि सचेत रहें, मास्क का इस्तेमाल करें, दूरी बनाकर रहें, हाथों की साबुन से सफाई करते रहें, अकारण घर से बाहर न निकलें। शहरी इलाकों के साथ-साथ अब गांवों में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए लोगों को पहले से ज्यादा सचेत किया जा रहा है।

लाख से अधिक जांच हो रही, यह और बढ़ेगी
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बिहार में भी मामले बढ़ रहे हैं। अधिक से अधिक कोरोना जांच कराई जा रही है। जितनी अधिक जांच होगी उतने ही संक्रमितों का पता चल पाएगा। जिन क्षेत्रों में संक्रमितों का पता चल रहा है, उन क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ायी जा रही है। जांच की संख्या राज्य में प्रतिदिन एक लाख से अधिक करायी जा रही है, इसे और भी बढ़ाया जाएगा। टीकाकरण भी हमलोग अधिक से अधिक कराएंगे ताकि लोगों पर संक्रमण का असर कम से कम हो।

डेडिकेटेड अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के लिए डेडिकेटेड अस्पतालों में बेडों की संख्या और बढ़ाई जा रही है। कुछ अस्पतालों को कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए केंद्रित किया जा रहा है। एक-एक चीज को लेकर हमलोगो सक्रिय हैं। हमलोग अधिकतम लोगों का टेस्ट कराना चाहते हैं, ताकि जब संक्रमितों का पता चले तो उनका सही परामर्श के साथ इलाज हो सके।

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS