मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में भूमि एवं राजस्व मंत्री ने लगाया जनता दरबार। सभी विभाग के अधिकारियों के साथ सुनी लोगों की समस्याएं।
मनरेगा में मजदूर के बदले ट्रैक्टर से काम कराने की भी आई कई शिकायत

TEAM IBN-भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय नवनिर्मित परिसदन में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में प्रखंड के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे । अधिकतर मामले भूमि एवं अतिक्रमण से संबंधित थे। कुल 72 मामले जन शिकायत को पहुंचे। इस बीच पांच अग्नि पीड़ितों के बीच 9800 के चेक का वितरण किया गया। मंत्री ने कहा कि महीने के प्रथम शनिवार को औराई की आम जनता की सुविधा के लिए परिसदन में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक जनता दरबार का कार्यक्रम रखा गया है। वही कटरा प्रखंड के लिए महीना के अंतिम शनिवार को जनता दरबार के लिए समय दिया जाएगा । भूमि संबंधी मामलों के अलावा अन्य मामलों की भी सुनवाई की जाएगी , वही जिला में महीने में पहला रविवार को जुरणछपरा स्थित भाजपा कार्यालय में जनता दरबार का कार्यक्रम रखा गया है , जहां से राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं को सुना जाएगा। अंचलाधिकारी को उन्होंने राजस्व कर्मचारी का रोस्टर बनाकर पंचायतों में तैनात करने का निर्देश दिया , ताकि राजस्व कर्मचारी से आम जनता रूबरू हो सके और समस्याओं का निपटारा जल्द किया जा सके ।

वही कार्यक्रम के अंत धरहरवा के कुछ ग्रामीणों ने धरहरवा पंचायत में मनरेगा में व्यापक अनियमितता की शिकायत की एवं लिखित आवेदन दिया। भाजपा नेता विपुल कुमार, संतोष कुमार, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता समेत लोगों ने पंचायत में मनरेगा मे मिट्टी भराई कार्य ट्रैक्टर एवं जेसीबी से कार्य कराने का आरोप लगाया और फर्जी ढंग से मजदूरों की हाजिरी दिखाई जा रही है। इसी प्रकार पंचायत के हनुमान नगर से चैनपुर जाने वाली पीसीसी सड़क में महज 6 माह के अंदर ही गिट्टी उखडकर बिखरने लगे हैं और टूटने लगी है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंचायत में मनरेगा की लूट लोजना चली हुई है जिस पर 50 लाख से ऊपर की अवैध निकासी हो चुकी है। इस पर उपस्थित कई लोगों ने बताया कि प्रखंड में मनरेगा लूट की योजना बन चुकी है मिट्टी वर्क में हर जगह जेसीबी से काम हो रहा है एस्टीमेट बनाने में भी कई प्रकार के खेल किए जा रहे हैं एक ही योजना का दो दो बार एस्टीमेट बनाकर काम किया जा रहा है
राजस्व मंत्री ने कहा कि महीने के प्रथम शनिवार को नियमित रूप से यहां आते रहेंगे और प्रत्येक विभाग में संबंधित जन समस्याओं का त्वरित निपटारा करवाने का प्रयास करेंगे। जनता दरबार में करीब 90 लोग की समस्या सुना गया और कइयों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया वही बाकी लोगो को संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश देकर जल्द काम कराने का आश्वासन दिया।





