अपराधअररियाअरवलऔरंगाबादकटिहारकिशनगंजकैमूरखगड़ियाखेलगयागोपालगंजजमुईजहानाबादताजा ख़बरेंदरभंगादिल्लीदेशनवादानालंदापटनापश्चिमी चम्पारणपूर्णियापूर्वी चम्पारणबक्सरबिहारबेगूसरायब्रेकिंग न्यूज़भागलपुरभोजपुरमधुबनीमधेपुरामनोरंजनमुंगेरमुजफ्फरपुरमोतिहारीराजनीतिराज्यरोहतासलखीसरायवैशालीशिवहरशेखपुरासमस्तीपुरसहरसासारन'सीतामढ़ीसीवानसुपौल
Trending

BIG BREAKING-बिहार में आज फिर 85 लोगों की मौत, पटना और पश्चिम चंपारण में मौत से हाहाकार

IBN PATNA – बिहार में कोरोना संक्रमण लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है. मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 85 लोगों की मौत हो गई है. राजधानी पटना, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, गया, मुंगेर, नालंदा, सुपौल, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और औरंगाबाद में मौत से कोहराम मचा है. इन जिले में मौत से कोहराम मचा है.मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे में 85 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा पटना में 22 लोगों की मौत हुई. जबकि पश्चिम चंपारण में 10 लोगों की जान गई. इसके अलावा दरभंगा में 6 और गया में 5 लोगों की मौत हुई. मुंगेर, नालंदा और सुपौल में चार-चार की जान गई. जबकि भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और औरंगाबाद  में तीन-तीन लोगों की सांसें थमी. सूबे के जहानाबाद, लखीसराय, मधुबनी और सीतामढ़ी में दो-दो मरीजों की जान चली गई. बाकि की मौतें बिहार के अन्य जिलों में हुई हैं. जबकि कई ऐसे भी जिले हैं, जहां कोरोना से एक भी मौत आज नहीं हुई.

 

बिहार सरकार की ओर से दिए गए आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल1 लाख 328 लोगों की जांच हुई है, जिसमें 12 हजार 604 लोग पॉजिटिव मिले हैं. बिहार में अबतक कुल 3 लाख 31 हजार 418 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिसके कारण बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट गिरकर 77.43% हो गया है. आज इतनी बड़ी संख्या में नए केस आने के बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 94 हजार 275 हो गई है.

मंगलवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 12 हजार 604 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई. बिहार में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 328 लोगों की कोरोना जांच की गई. राजधानी पटना में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 1837 न्यू पॉजिटिव केस मिले हैं. पटना समेत बिहार के 6 जिलों में 500 से अधिक पॉजिटिव केस मिले हैं. पटना में सर्वाधिक 1837 नए मरीजों के अलावा गया जिले में 769, सारण में जिले 543, औरंगाबाद जिले में 622, बेगूसराय में जिले 611 और पश्चिमी चंपारण जिले में 639 नए मरीजों की पहचान की गई है.

इसके अलावा अररिया में 171, अरवल में 145, औरंगाबाद में 622, बांका में 83, बेगूसराय में 611, भागलपुर में 654, भोजपुर में 108, बक्सर में 296, दरभंगा में 177, पूर्वी चंपारण में 222, गया में 769, गोपालगंज में 195 और जमुई में 162 नए मामले सामने आये.

साथ ही जहानाबाद में 234, कैमूर में 77, कटिहार में 260, खगड़िया में 182, किशनगंज में 101, लखीसराय में 61, मधेपुरा में 197, मधुबनी में 277, मुंगेर में 258, मुजफ्फरपुर 458, नालंदा में 400, नवादा में 313, पूर्णिया में 423, रोहतास में 187, सहरसा में 192, समस्तीपुर में 319, सारण में 543, शेखपुरा में 236, शिवहर में 78, सीतामढ़ी में 110, सीवान में 258, सुपौल में 363, वैशाली में 343 और पश्चिम चंपारण में 639 नए मरीजों की पहचान की गई. बाकि दूसरे राज्य के रहने वाले 43 लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ है, जो बिहार में हैं

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS