अपराधखेलगयाताजा ख़बरेंदरभंगादिल्लीदेशनवादानालंदापटनाबक्सरबिहारब्रेकिंग न्यूज़भागलपुरमधुबनीमधेपुरामुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यशेखपुरासमस्तीपुरसीतामढ़ी
Trending

उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी को हुआ कोरोना, बेटी और दामाद की तबीयत खराब होने के बाद खुद को किया क्वारन्टीन

PATNA : जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उनकी पत्नी के साथ-साथ कुशवाहा के दामाद भी संक्रमित पाए गए हैं और बेटी की तबीयत भी खराब है। कुशवाहा फिलहाल दिल्ली में है और परिवार के अंदर कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारन्टीन कर लिया है।

उपेंद्र कुशवाहा ने थोड़ी देर पहले खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है कुशवाहा ने लिखा है.. मेरी धर्मपत्नी और दामाद कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। बेटी भी अस्वस्थ है। पिछले कुछ दिनों से मै भी उनके साथ ही दिल्ली में हूं। अतः मैंने और परिवार के बाकी सभी सदस्यों ने खुद को होम  क्वरेन्टीन कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS