अपराधताजा ख़बरेंदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यसीतामढ़ी
BIG BREAKING-मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड में एक महिला का शव बरामद
TEAM IBN– मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के बागमती परियोजना बांध के उत्तरी बांध पर भरथुआ के निकट महिला का शव बरामद। मृतका की पहचान भरथुआ गांव निवासी केवल साह की पत्नी अनीता देवी55 वर्ष के रूप में हुई है। बीती रात बांध से अलिनगर जाने वाली रास्ते के पास हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका।,पति मुजफ्फरपुर मे कवारा का धंधा करता है । औराई थानाध्यक्ष पहुंचे , शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया मृतका गरीब परिवार से है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।