ताजा ख़बरेंपटनाब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरसीतामढ़ी
सीतामढ़ी में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कैशियर की कोरोना से मौत

TEAM IBN-सीतामढ़ी में कोरोना संक्रमित कैशियर की मौत हो गई है. शहर के रेड क्रॉस भवन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य शाखा के रोकड़पाल की बुधवार को इलाज के दौरान में पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई.
इसके साथ ही सीतामढ़ी में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. इससे पूर्व बेलसंड में एक बुजुर्ग की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सुनते ही मौत हो गई थी. इस बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा में कुल 8 कर्मी पॉजिटिव निकले थे.बताया जा रहा है कि इनमें दो की हालत गंभीर है. एक का इलाज सीतामढ़ी शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. दूसरे का इलाज पटना के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है. अन्य पॉजिटिव कर्मी अपने-अपने घरों में आइसोलेट होकर इलाज करा रहे हैं.



