ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुर
Trending

BIG-BREAKING मुजफ्फरपुर जिले में एनएच 57 फोरलेन पर कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई वहीं कई अन्य लोग बुरी तरह घायल बताये जा रहे हैं.

TEAM IBN-मुजफ्फरपुर जिले से इस वक़्त एक बड़ी खबर  सामने आ रही है जहां एक साथ कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई वहीं कई अन्य लोग बुरी तरह घायल बताये जा रहे हैं. घटना मुज़फ़्फ़रपुर-दरभंगा NH57 के गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग डीह चौक के पास घटी.
घटना मुजफ्फरपुर जिले की है जहां एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. एक साथ ट्रक, स्कॉर्पियो और ऑटो की जबरदस्त टक्कर में जहां चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है


इधर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद आनन-फानन में पहुंची गायघाट थाने की पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS