आपसी रंजिश और ज़मीनी विवाद को लेकर चाकू बाजी में एक की मौत दो जख्मी। दूसरे पक्ष के लोग गांव छोड़ फरार।
हत्या के बाद इलाके में तनाव

औराई थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के शंभुता गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच गुरूवार की देर रात जमकर चाकूबाजी हुई, जिसमें एक पक्ष के संजीव कुमार (22) की मौके पर ही मौत हो गई जो विजय सहनी का पुत्र बताया जा रहा है। वहीं घटना में मृतक के पिता विजय सहनी एवम भाई राजीव सहनी ताबरतोड़ चाकू की वार से लहूलुहान हो गया, जिससे दोनों स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सुचना के उपरांत ए एस आई मितेंद्र मंडल एवम स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव व जखमी को कब्जे में लेकर औराई सीएचसी पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर स्थिति को देख दोनों जख्मीयों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया वहीं डॉक्टर सोंजित तिवारी ने संजीव कुमार को मृत घोषित कर दिया। ए एस आई मितेंद्र मंडल ने बताया कि घटना के उपरांत दुसरे पक्ष के कारी सहनी, वृजलाल सहनी एवं उसका परिवार गांव छोड़कर फरार हो गया, जिसकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।



