ताजा ख़बरेंपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्य
Trending

मंत्री ने अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण कुव्यवस्था को लेकर भड़के

 

TEAM IBN-औराई प्रखंड मे राज्य के भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रामसूरत कुमार ने सोमवार को अंचल व प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में धुल से सने अव्यवस्थित ढ़ंग से अंचल कार्यालय में पड़ी फाइलों को देख कर बिफर पड़े, बारी बारी से अंचल कर्मियों को बुलाकर कुव्यवस्था का कारण पुछते हुये फटकार लगाई, इस दौरान वे अंचल निरीक्षक गौतम कुमार को फटकार लगाते हुये आदेश दिया की धुल फांक रहे अभिलेखों व फायलों को व्यवस्थित करने के साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, अन्यथा अगले निरीक्षण में कारवाई की जायेगी।इसके उपरांत प्रखंड सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये कहा की इमानदारी पुर्वक जनता की समस्यायों का निदान करें, वहीं कई जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर मंत्री रामसूरतकुमार ने मौके पर उपस्थित बीडीओ व अंचलाधिकारी समेत सभी कर्मीयों को आरटीपीएस कार्यालय समेत दाखिल खारिज व अन्य सभी कार्यों में घूसखोरी को समाप्त करने का निर्देश दिया एंव शिकायत मिलने पर विजिलेंस व ईडी की कार्रवाई तक करने की धमकी दे डाली।

इससे पुर्व प्रखंड कार्यालय में प्रमुख अनामिका भारती एवं उपप्रमुख ने मंत्री की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया।
मौके पर बोचहा प्रखंड के पूर्व प्रमुख सुभद्रा देवी ,जिला परिषद गिरजा चौधरी ,पूर्व मुखिया अफरोज अहमद उर्फ चांद ,आरजू हसन करीमी, पंसस नीलम कुमारी, सुभाष शर्मा ,सोभेन्द्र सिंह, उमेश राय ,लालबाबू बारी ,प्रमोद चौधरी, तारकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थेl

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS