अपराधअरवलऔरंगाबादकटिहारकैमूरखगड़ियाखेलगयागोपालगंजताजा ख़बरेंदरभंगादेशनवादापटनाबाँकाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मधुबनीमुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यवैशालीशिवहरसहरसासारन'सीतामढ़ीसीवानसुपौल
Trending

BIG BREAKING-बिहार के 7 जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी, बिजली गिरने की संभावना, आंधी-बारिश के भी आसार

TEAM IBN –बिहार के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए 3 मई तक ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर रखा है. ऐसे में सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम व पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में रहने वाले लोगों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने आज एक से दो घंटे के अंदर वज्रपात और हलकी बारिश होने की चेतावनी दी है.

BIG BREAKING-मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र में वायरल ऑडियो क्लिप मामले में फंसे जदयू नेता ,ऑन ड्यूटी थानाध्यक्ष को अपशब्द और जान से मारने की धमकी देना पड़ा महंगा मामला दर्ज 

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने वर्तमान रेडार और अन्य प्रेक्षण के अनुसार यह अलर्ट जारी किया गया है. इसके मुताबिक एक से दो घंटे के अंदर इस इलाके में मौसम में परिवर्तन देखा जा सकेगा. इसका असर बगल के जिलों में भी दिख सकता है.

BIG BREAKING- जदयू नेता के बिगड़े बोल “हमको पहचानते नहीं हो मेरा नाम संतोष कुमार हुआ जदयू नेता नाम तो सुना ही होगा 2 घंटे के अंदर में तुम्हारा औकात बता देंगे सस्पेंड करा देंगे तुम्हारा बाप का थाना नहीं है”

अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग की ओर से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. वज्रपात की आशंका जताते हुए गांव-खलिहान और खुले रास्तों में रहने वालों को खासकर सचेत रहने को कहा गया है. इतना ही नहीं मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार इस अवधि में तेज गरज के साथ बारिश भी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS