मुजफ्फरपुर जिले में विशेष टीम करेगी सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम की जांच, मुजफ्फरपुर डीएम ने दिए आदेश

TEAM IBN- मुजफ्फरपुर जिले में चल रहे सभी निजी नर्सिंग होम, क्लीनिक व अस्पतालों का स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच किया जाएगा। इसके लिए रविवार को विशेष जांच टीम का गठन किया गया यह जांच टीम निजी नर्सिंग होम अस्पतालों की जांच कर स्वास्थ्य विभाग को अपना रिपोर्ट सौंपेगी और इसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मुजफ्फरपुर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को जांच टीम गठित कर जिले में चल रहे सभी निजी नर्सिंग होम व अस्पतालों की जांच के आदेश दिए हैं उन्होंने कहा कि कई नर्सिंग होम बिना प्रावधान के संचालित है अस्पताल में मापदंड का पालन नहीं हो रहा है कई डॉक्टरों की डिग्री भी शक के दायरे में हैं ।वहीं सिविल सर्जन उमेशचंद्र शर्मा ने बताया की टीम जांच के दौरान देखेगी की अस्पतालों और नर्सिंग होम में जो डॉक्टर नर्स और पारामेडिकल स्टाफ है वह नियमित है या सिर्फ हायर करके बुलाया गया है। अगर अस्पताल में सर्जरी की व्यवस्था है तो सर्जन है या नहीं उनकी डिग्री कहां की है ,साथ ही महिला चिकित्सक है तो उनकी डिग्री और डाटा की जांच की जाएगी। अगर जांच के दौरान हॉस्पिटल और नर्सिंग होम के मानको के अनुसार नहीं हुए तो उनके संचालकों व प्रबंधक पर कार्रवाई की जाएगी और उनके अस्पताल को सील कर दिया जाएगा।







