मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड में बच्चा चोरी की बात पर दो युवक की पिटाई ,औराई थाना को किया हवाले

TEAM IBN– मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के मधुबन बेशी गांव में सोमवार की मध्य रात्रि साइकिल से आये दो संदिग्ध युवक को बच्चा चोरी करने के आरोप में पकड़ कर पिटाई कर दी गई, वहीं कुछ लोगों द्वारा मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, जानकारी के उपरांत पुलिस ने दलबल के साथ पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई।

दो आरोपी युवक पुछने पर अपना नाम क्रमशः मेजरगंज थाना के कोआरी गांव निवासी संदीप यादव व दुसरा आरोपी राजा परसौनी थाना के खोदनी गांव निवासी नीरज चौधरी बताया।वहीं थाना पर मधुबन बेशी गांव से पहुंची महिला रुबी देवी ने बताया की मेरा नौ वर्ष का बेटा दुर्गेश कुमार को उक्त दोनों चोर गोद में उठा कर लेकर भागने की कोशिश कर ही रहा था की मेरी आंख खुल गई हंगामा करने पर लोगों ने दोनों को पकड़ लिया।वहीं थानाध्यक्ष दिलीप प्रसाद सिंह ने बताया कि पकड़ाये दोनों युवक को थाने पर पुछ ताछ के लिए रखा गया है. जानकारी लेने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।






