अपराधब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुर
Trending
मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड में बिजली चोरी के विरुद्ध 15 पर प्राथमिकी दर्ज चार लाख जुर्माना

TEAM IBN-औराई थाना क्षेत्र में बुधवार को विद्युत कनीय अभियंता केशव किशन ने पूरी टीम के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में सघन छापेमारी कर 15 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकरा जिन पर 404202 का जुर्माना लगाया। छापेमारी दल में राघवेंद्र कुमार, श्याम सिंह ,मनीष कुमार ,दीपक कुमार ,मंजर आलम ,अर्जुन सहनी ,रिंकू समेत कई कर्मी मौजूद थे। विद्युत चोरी में मोहम्मद सोहराब बलभद्रपुर 15280, सरोज राय रतनपुर 52320 ,अनीता देवी सुंदरखौली 49830 ,लालू राय जोकि खुर्द 13766 ,राजेंद्र नाथ झा रामपुर संभूता 28730, श्याम नारायण झा संभुता 54187, जामुन सहनी 8446, राम श्रेष्ठ चौधरी रामपुर संभुता 7554 ,रामसकल राय अंबेडकर नगर 16182 ,शोभेन्द्र शाह अंबेडकर नगर 24639 ,मनोज दास पर्रि 16221 ,राजनंदन राय देकुली बुजुर्ग 15540 ,गणेश साह कोकिलवाड़ा 52210 ,सुबोध कुमार उसरी बेसी 21185 ,राम पुकार सिंह किरतपुर 28112 पर कुल चार लाख चार हजार दो सौ दो रुपए की विद्युत चोरी का ऐफ़आईआर दर्ज कराया गया है।








