अपराधअररियाअरवलऔरंगाबादकटिहारकिशनगंजकैमूरखगड़ियाखेलगयागोपालगंजजमुईजहानाबादताजा ख़बरेंदरभंगादिल्लीनवादानालंदापटनापश्चिमी चम्पारणपूर्णियापूर्वी चम्पारणबक्सरबाँकाबिहारबेगूसरायब्रेकिंग न्यूज़भागलपुरभोजपुरमधुबनीमधेपुरामुंगेरमुजफ्फरपुरमोतिहारीराजनीतिराज्यरोहतासलखीसरायवैशालीशिवहरशेखपुरासमस्तीपुरसहरसासारन'सीतामढ़ीसीवानसुपौल

मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड में मंगलवार को जांच में फिर मिला कोरोना पाजीटिव, मचा हड़कंप

TEAM IBN -मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में मंगलवार को कोविड-19 के जांच के क्रम में एक कोरोना पोजीटिव मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार वह मुजफ्फरपुर से यहां आया था। तबीयत खराब होने पर मंगलवार को जांच के लिए सीएचसी पहुंचा था। सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि उसे आवश्यक दवा देने के साथ घर में कोरनटीन के लिए भेजा गया। जबकि वह अपने रिश्तेदार के यहां बभनगामा पूर्वी गांव मे कोरंटीन होकर रह गया है। जिस कारण बभनगामा गांव में हड़कंप मच गया। लोग अपने अपने घरों में सिमट गये हैं । जबकि कुछ लोग दूसरे जगह शिफ्ट होने की बात सोंच रहे हैं।इधर कोरोनावायरस मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज एक सौ तेरह लोगों की कोविड जांच की गई। साथ ही साठ लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। बिना जांच के स्वास्थ्य केन्द्र में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। औराई क्षेत्र में दो लोगों को करोना होने के कारण लोगों एहतियातन सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है

 

 

Ad zone-

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS