ताजा ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराज्यसीतामढ़ी
कलश स्थापना के साथ ही चैत्र नवरात्र दुर्गा पूजा आरंभ

TEAM IBN –मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के रतवारा पश्चिमी पंचायत के रामनगर चौक पर मंगलवार को 501 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकालकर चैत्र नवरात्र दुर्गा पूजा का आरंभ हो गया lकलश की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित दयाकांत झा ने कराई. पूजा समिति के अध्यक्ष उमा शंकर राय, सचिव उपेंद्रनाथ केसरी ने बताया की पुजा नौ दिनों तक चलने वाले पुजा में प्रत्येक दिन कोरोनावायरस के नाश के लिये हवन होगा, साथ ही सप्तऋषि का पाठ पंडित दीनानाथ मिश्र के द्वारा होगााl पूजा स्थल पर वैदिक मंत्रोचार एवं दुर्गा पाठ से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गयााl

Ad zone-





