ताजा ख़बरेंदेशबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराज्यसीतामढ़ी
मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में बेनीपुर के पास बागमती नदी में दो डूबे

TEAM IBN- मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड में सुबह हुई दर्दनाक घटना के बाद एक और दर्दनाक घटना सामने आ रही हैl औराई प्रखंड स्थित बागमती नदी मे बेनीपुर के समीप स्नान करने के दौरान दो की डूबकर मौत हो गई हालांकि शव अभी तक बरामद नहीं हो पाई है स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढा जा रहा।

प्राप्त सुचना के अनुसार औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत जनार पंचायत के बेनीपुर रेलवे पुल के निकट दो बच्चों के डूब कर मरने की आशंका। अब तक शव बरामद नहीं हुआ है । मृतक की पहचान आदित्य पिता जोगिंदर शाह एवं मोनू पिता सुनील राय के रूप में हुई है। स्थानीय गोताखोरों की सहायता से शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Ad zone



