मुजफ्फरपुर जिला के औराई में मध्य विद्यालय उर्दू को मॉडल विद्यालय में शामिल करने की मांग

Team IBN- मुजफ्फरपुर जिले के औराई कौमी असातजह तंजीम के बैनर तले उर्दू शिक्षकों की बैठक सोमवार को मकसूदपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय उर्दू में की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये तंजीम के प्रखंड सचिव अकबर अली ने कहा की प्रखंड के पांच विद्यालयों को माडल विधालय में शामिल किया गया है, जिसमें एक भी उर्दू विधालय का नाम शामिल नहीं है, जोकि खेद का विषय है।उपस्थित शिक्षकों ने जिला के अधिकारियों से मांग किया की स्थानीय मध्य विद्यालय उर्दू जोकि प्राचीन विधालय है जिसे माडल विधालय में शामिल किया जाये ताकि बिहार के दूसरी सरकारी भाषा पढ़ने वालों के साथ इंसाफ हो सके. बैठक में उक्त मांग का आशय तैयार कर जिला के तमाम अधिकारियों को देने का निर्णय लिया गया।वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रिम्मी सिन्हा ने बताया की आवेदन मिला है सहानुभूति पुर्वक विचार किया जाएगा।बैठक में शिक्षक इमरान आलम, मशकूर अहमद, मो. सनाउल्लाह, मो. दस्तगीर, जहां आरा, नाजनी बेगम समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।





<script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5215962083577729″
crossorigin=”anonymous”></script>



