अपराधताजा ख़बरेंदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यसीतामढ़ी
औराई प्रखंड के बकुची से बेनीबाद तक का रास्ता सड़क निर्माण कंपनी द्वारा खुदाई के कारण बंद
बेतरतीब ढंग से सड़क की जेसीबी से की गई है खुदाई, तो कहीं मिट्टी डालकर रोड की गई है बाधित


TEAM IBN- रुन्नीसैदपुर – औराई केवटसा बेनीबाद सड़क के बकुची से लेकर बेनीबाद तक की सड़क पूरी तरह बाधित है । ज्ञात हो कि सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क की बेतरतीब ढंग से जेसीबी से खुदाई की गई है । खुदाई के उपरांत निर्माण कार्य को धीमी गति से चलाया गया। जहां तहां मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है और अब 1 घंटे की ही बारिश के बाद जहां-तहां कीचड़ भरे सड़क और पानी लगे गड्ढे लगातार दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं ।लोगों का आक्रोश चरम पर है और इस बीच निर्माण एजेंसी के कार्यकर्ता फरार हैं।

Sorry, there was a YouTube error.
Subscribe to my channel


