पंचायत प्रतिनिधियों के हक के लिये विगत 18 वर्षो से संघर्ष कर रहा हूं, अब भत्ता में बढोतरी के साथ पेंशन भी दिलवाने का काम करूंगा:- निवर्तमान एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह

TEAM IBN -मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय रामजेवर उच्च विद्यालय खेल मैदान में बुधवार को जिप प्रतिनिधि प्रमोद चौधरी की अध्यक्षता में की गई। संचालन वार्ड संध के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने किया। समारोह को संबोधित करते हुये निवर्तमान एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के हक व हुकूक के लिये विगत 18 वर्षो से संघर्ष कर रहा हूं, आने वाले समय में जिस तरह अन्य प्रतिनिधियों को हारने के बाद पेंशन मिलता है उसी तर्ज पर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को भी पेंशन दिला कर रहूंगा। श्री सिंह उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि किसी की अन्य के प्रलोभन में ना आये, उन्होंने कहा कि जल्द ही भत्ते में सम्मानजनक भी होगी।वहीं वैशाली सासंद वीणा देवी ने कहा की पंचायत प्रतिनिधियों का मान सम्मान हमेशा उनकेे परिवार के साथ रहा है, इस प्यार को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उन्होंने कहा की किसी प्रतिनिधि को कोई भी समस्या हो तो उनके घर का दरवाजा हमेशा खुला मिलेगा। मौके पर जिप अध्यक्ष रीना पासवान,पूर्व जिप प्रतिनिधि मनोज यादव, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत राय, मुखिया सुनीता देवी, पुष्पा भारती,संजीत महतो, रविंद्र मंडल, संजय पासवान, पप्पू सिंह, अरुण सिंह, जावेद अख्तर समेत दर्जनों प्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया।



